Home अजब गजब Amul दूध भी गुरुवार से ₹2 प्रति लीटर महंगा, जानें अब किस...

Amul दूध भी गुरुवार से ₹2 प्रति लीटर महंगा, जानें अब किस रेट पर खरीदना होगा

15
0

[ad_1]

1 मई से देशभर में ग्राहकों को महंगे दाम पर दूध खरीदने होंगे।

Photo:INDIA TV 1 मई से देशभर में ग्राहकों को महंगे दाम पर दूध खरीदने होंगे।

मदर डेयरी की तरफ से दूध के दाम बढ़ाने के एक दिन बाद बुधवार को अमूल ने भी गुरुवार से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी। दूध के दाम में यह मूल्य वृद्धि अमूल स्टैंडर्ड, अमूल भैंस दूध, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल गाय के दूध पर लागू होती है। अमूल की तरफ से यह कदम मदर डेयरी द्वारा इसी तरह की मूल्य वृद्धि के बाद उठाया गया है। मदर डेयरी ने भी 30 अप्रैल से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की है।

जान लें नई कीमत

अमूल की तरफ से कीमत में की गई इस बढ़ोतरी के बाद 1 लीटर अमूल बफैलो मिल्क पहले के 71 रुपये की जगह अब 73 रुपये में मिलेगा। 500 मिलीलीटर बफैलो मिल्क 36 रुपये की जगह 37 रुपये में खरीदना होगा। इसी तरह, 1 लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 65 रुपये की जगह 67 रुपये हो गई है। इसका 500 मिलीलीटर पैकेट के लिए 33 रुपये की जगह अब 34 रुपये खर्च करने होंगे।

Latest Business News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here