[ad_1]
आरोपी सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दिया।
झांसी से ग्वालियर आई एक तीन साल की मासूम बच्ची को मंगलवार रात एक नशेड़ी युवक ने मैरिज गार्डन के बाहर से अगवा कर लिया। घटना कंपू थाना क्षेत्र के गुढ़ी गुढ़ा के नाका स्थित बाबा मैरिज गार्डन की है, जहां शादी समारोह में शामिल होने आई बच्ची रात करीब 11:53
.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी धर्मवीर सिंह खुद मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन की निगरानी की। शहर के तीन सीएसपी और छह से अधिक थाना प्रभारियों को तलाश में लगाया गया।
जांच के दौरान पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला, जिसमें एक संदिग्ध युवक बच्ची को ले जाते हुए दिखा। ऐसे में पुलिस ने केवल दो घंटे में घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर बावन पायगा से बच्ची को मुक्त कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मैरिज गार्डन में पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस।
CCTV कैमरे में दिखा संदिग्ध नशेड़ी
पुलिस ने सबसे पहले मैरिज गार्डन के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले, तो उन्हें सफलता मिली। परपल रंग की शर्ट और स्काई ब्लू जींस पहने हुए एक नशेड़ी संदिग्ध नजर आया। जब कुछ अन्य स्थानों पर भी CCTV फुटेज जांचे गए, तो वह बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को टारगेट मिल गया, अब बस आरोपी की तलाश करनी थी।
पुलिस ने आधी रात को पूरी ताकत झोंक दी। एसएसपी धर्मवीर सिंह खुद टीम के साथ सड़क पर उतर आए। फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि नशेड़ी बच्ची को लेकर गुढ़ा स्थित सरकारी मल्टी की ओर गया है। वहां कुछ महिलाओं ने बच्ची के बारे में पूछताछ की, तो वह वहां से भाग निकला। जब पुलिस मल्टी पहुंची, तो वहां से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई।
पेशे से मोची आरोपी, नशे का था आदी
सरकारी मल्टी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि बच्ची के साथ दिखा युवक 30 वर्षीय प्रवेश पुत्र दामोदर जाटव निवासी बावन पायगा है। वह पेशे से मोची है और नशे का आदी है। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल बावन पायगा में दबिश दी और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने जब आरोपी प्रवेश जाटव को पकड़ा, तो वह शुरुआत में गुमराह करता रहा। उसने कहा कि उसकी मां बच्ची को लेकर आई है। जब पुलिस ने उसकी मां और भाई को थाने बुलाकर CCTV फुटेज दिखाए, तो उसने बच्ची को उठाने की बात कबूल कर ली। आरोपी उस समय नशे की हालत में था और उसकी नीयत सही नहीं थी।
आशंका है कि वह बच्ची के साथ कोई गलत हरकत कर सकता था, यहां तक कि उसकी हत्या भी कर सकता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी भी शादी में था आमंत्रित
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रवेश जाटव भी शादी समारोह में आमंत्रित था। वह काफी देर से मैरिज गार्डन के गेट के पास खेल रही बच्ची पर नजर रखे हुए था और मौका मिलते ही उसे उठाकर ले गया।
इस मामले पर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि मामला बेहद गंभीर था। पुलिस ने समय पर एक्शन लिया और तत्काल आरोपी को खोजकर बच्ची को बरामद किया। आरोपी के इरादे से कहीं से भी नेक नहीं थे।
इसी क्षेत्र में पहले भी हुई घटनाएं
इसी कंपू क्षेत्र से सात साल पहले अपहरण कांड हो चुका है। एक शादी समारोह से छह साल की बच्ची को बर्फ के गोले का ठेला लगाने वाला 23 वर्षीय जितेन्द्र उठाकर ले गया था। एक दिन बाद बच्ची का शव कैंसर पहाड़ी के जंगल में मिला था। वह बच्ची भी अपनी मौसी की शादी में आई थी। आरोपी उस शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा था। रेप और हत्या से पहले उसने बीयर भी पी थी।
[ad_2]
Source link

