[ad_1]

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया की गलियों में हर पल आपके लिए कुछ न कुछ कंटेंट रहता ही है। लोग हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ तो पोस्ट करते ही रहते हैं और उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो बहुत यूनिक होते हैं या फिर ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। कुछ पोस्ट को देखने के बाद गुस्सा आया होगा, कुछ हैरान करते होंगे तो कुछ हंसने पर मजबूर कर देते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला वीडियो आपको हैरान भी करेगा और हंसी भी दिलाएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप आज तक न जानें कितनी ही शादियों और पार्टियों में गए होंगे। वहां आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग आए हुए हैं और जब खाना शुरू होता है तो सभी बहुत ही तमीज के साथ खाना खाते हैं। खाना छीनता हुआ तो आपको कोई भी नजर नहीं आता होगा। मगर वायरल वीडियो में यह देखने को मिला। वीडियो में नजर आता है कि खाना बनाने वाला पूड़ी तलकर उन्हें ट्रे में रखता है और इसके तुरंत बाद लोग पूड़ी पर टूट पड़ते हैं। वो पूड़ी ऐसे छीनने लगते हैं जैसे उन्होंने पहली बार पूड़ी देखी है या फिर उस दिन के बाद पूड़ी कभी मिलेगी ही नहीं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर editz_yzx नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के सबसे ऊपर लिखा है, ‘शादी नहीं भुखमरी है।’ अभी जो यह वीडियो आपने देखा, वो कहां का है और कब का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है मगर वीडियो वायरल जरूर हो रहा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये ऑटो वाला झूठ नहीं बोलता है, शख्स के सवाल का दिया सच्चा जवाब, Video वायरल
देखा आपने लापरवाही का नतीजा! बाइक पर स्टंट कर रहा था शख्स, देखें उसके साथ क्या हुआ
[ad_2]
Source link 
 
            
