Home मध्यप्रदेश Wild animal attack in Shivpuri, 30 sheep died | शिवपुरी में जंगली...

Wild animal attack in Shivpuri, 30 sheep died | शिवपुरी में जंगली जानवर का हमला, 30 भेड़ों की मौत: 8 घायल, 14 दिन में दूसरी घटना; ग्रामीण बोले- तेंदुए ने किया शिकार – Shivpuri News

13
0

[ad_1]

शिवपुरी के नरवर तहसील के ठाठी गांव में सोमवार रात एक अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों के बाड़े में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण हरभजन बघेल की 30 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 8 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। वन विभाग प्रारंभिक जांच में इसे तेंदु

.

पीड़ित हरभजन बघेल ने बताया कि घटना के समय वे सतनवाड़ा में एक शादी समारोह में गए थे। घर पर केवल बच्चे मौजूद थे, जब रात में बाड़े में बंद भेड़ों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। इसमें 30 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 8 भेड़ें घायल हो गई।

पगमार्क को जांच के लिए लैब भेजा

सूचना मिलते ही वन विभाग और पशु चिकित्सा दल मौके पर पहुंचा, डॉक्टर ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। वहीं वन अमले ने घटनास्थल से मिले पदचिन्हों और अन्य सबूतों को जांच के लिए लैब भेजा है। प्रथम दृष्टया इस हमले को तेंदुए द्वारा अंजाम देना माना जा रहा है।

वन अमले ने घटनास्थल से मिले पदचिन्हों और अन्य सबूतों को जांच के लिए लैब भेजा है।

वन अमले ने घटनास्थल से मिले पदचिन्हों और अन्य सबूतों को जांच के लिए लैब भेजा है।

14 दिनों में दूसरी घटना

यह क्षेत्र में पिछले 14 दिनों में दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले डिगवास गांव में एक जंगली जानवर ने 47 भैंसों को मार डाला था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेहरा गांव में एक तेंदुए को बकरी पर हमला करते देखा गया था, जिससे आशंका है कि दोनों घटनाओं के पीछे वही जानवर हो सकता है। इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर सतीश मौर्य ने बताया

QuoteImage

घटनास्थल से मिले पदचिन्हों और अन्य सबूतों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। मृत भेड़ों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और पीड़ित को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here