Home मध्यप्रदेश Water crisis in Sewal and Bori Buzurg, 55 tubewells fail | सीवल...

Water crisis in Sewal and Bori Buzurg, 55 tubewells fail | सीवल और बोरी बुजुर्ग में जल संकट, 55 ट्यूबवेल फेल: बुरहानपुर में 800 फीट बोरिंग के बाद भी नहीं मिला पानी; नर्मदा जल की मांग – Burhanpur (MP) News

36
0

[ad_1]

बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। ग्राम सीवल में सोमवार को ग्राम पंचायत ने नया बोर कराने का प्रयास किया। 800 फीट की गहराई तक बोरिंग करने के बाद भी पानी नहीं मिला। चारण वाड़ी में यह प्रयास किया गया थ

.

तालाब बनाने से बढ़ सकता है वॉटर लेवल-सरपंच प्रतिनिधि

धूलकोट क्षेत्र के ग्राम बोरी बुजुर्ग में भी जल संकट विकराल रूप ले चुका है। ग्रामीण नर्मदा जल की मांग कर रहे हैं। सरपंच प्रतिनिधि किशन सोलंकी ने बताया कि कुएं और ट्यूबवेल खोदने के बावजूद जल स्तर नीचे होने से पानी नहीं मिल रहा है। उनका मानना है कि बड़े तालाब बनाने से वॉटर लेवल बढ़ सकता है।

800 फीट की गहराई तक बोरिंग करने के बाद भी पानी नहीं मिला।

800 फीट की गहराई तक बोरिंग करने के बाद भी पानी नहीं मिला।

बोरी बुजुर्ग में अब तक 55 ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं।

बोरी बुजुर्ग में अब तक 55 ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं।

समाजसेवी सुमित अग्रवाल के अनुसार बोरी बुजुर्ग में अब तक 55 ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं। लेकिन कहीं से भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। पंचायत चिखलिया में सार्वजनिक कूप का निर्माण करा रही है। बोरी बुजुर्ग में नया कुआं भी खोदा जा रहा है। लोगों का मानना है कि क्षेत्र में नल-जल योजना लागू होने से ही जल संकट का स्थायी समाधान संभव है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here