[ad_1]
राजगढ़ जिले के माचलपुर के पोलखेड़ा चौराहे पर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एक युवक का शव मंगलवार को कोटा (राजस्थान) से एंबुलेंस में माचलपुर पहुंचा। इस दौरान आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को घेर लिया और शव को बाहर निकालकर अपने कंधों और सिर
.
बता दें कि, जिले के माचलपुर क्षेत्र में रविवार-सोमवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीसरे मजदूर कैलाश (25) ने भी सोमवार देर रात राजस्थान के कोटा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य घायल राजू (19) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वह आईसीयू में भर्ती है

हादसे में घायल कैलाश ने देर रात दम तोड़ दिया।
शव को कंधे पर उठाकर पैदल तहसील कार्यालय निकले ग्रामीण
आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मंगलवार को लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया। उन्होंने कैलाश का शव एंबुलेंस में माचलपुर आते ही कंधों और सिर पर उठा लिया। इसके बाद पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए ग्रामीण शव को पैदल तहसील कार्यालय की ओर ले गए और सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यातायात हुआ प्रभावित
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। ग्रामीणों ने 25-25 लाख रुपए का मुआवजा और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। तहसील कार्यालय के सामने शव रखे जाने से यातायात प्रभावित हुआ।
मौके पर पुलिस बल तैनात है। टीआई रघुवीर सिंह धाकड़ ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। एक घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद मामला बिगड़ता देख एसडीएम लोगों को समझाइश देने पहुंचे।
हादसे की पूरी कहानी
रविवार रात तेज रफ्तार मारुति ईको कार ने पहले पोलखेड़ा गांव में एक मकान को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। करीब 6 किलोमीटर आगे मल्हारपुरा जोड़ के पास बेकाबू कार ने दो अलग-अलग बाइकों पर सवार चार मजदूरों को रौंद डाला।
ये चारों मजदूर — मांगीलाल (35), हीरालाल (25), कैलाश (25) और राजू (19) — माचलपुर कृषि उपज मंडी में हम्माली का कार्य कर अपने गांव पोलखेड़ा लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मांगीलाल और हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल कैलाश और राजू को पहले माचलपुर अस्पताल, फिर झालावाड़ और कोटा रेफर किया गया था।
सोमवार रात इलाज के दौरान कैलाश ने भी दम तोड़ दिया, जबकि राजू जिंदगी की जंग लड़ रहा है। उसे आईसीयू में रखा गया है और हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

ये चारों मजदूर हादसे का शिकार हुई इसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है। जिस कर को पुलिस ने जप्त किया है उसके अंदर शादी के कार्ड, नॉनवेज की सब्जी, बाटी, स्टेरिंग के आसपास कार में सेव बिखरे हुए थे ।
गांव में पसरा मातम
लगातार तीन मजदूरों की मौत से पोलखेड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक मजदूरों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने हादसे पर आक्रोश जताते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।

रविवार रात तेज रफ्तार मारुति ईको कार ने पहले पोलखेड़ा गांव में एक मकान को टक्कर मार दी थी।
[ad_2]
Source link



