[ad_1]
बाघिन T66 ने तीन शावकों के साथ रात में किया सड़क पार
मंडला जिले स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व में एक बाघ परिवार का वीडियो सामने आया है। सोमवार रात करीब 9 बजे खटिया इको सेंटर के पास संदूखोल नाम की T66 बाघिन की फैमिली सड़क पार करती नजर आई।
.
ग्राम मोचा निवासी जाहिद खान ने यह वीडियो बनाया। वे खटिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बाघ परिवार को देखा और तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी। बाघ परिवार इको सेंटर की ओर जाने का प्रयास कर रहा था लेकिन वहां फेंसिंग होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए।

किसली जोन की प्रसिद्ध बाघिन T66
जाहिद ने अपनी गाड़ी पीछे कर ली। इसके बाद बाघ परिवार ने सहजता से सड़क पार की और जंगल की ओर चला गया। T66 बाघिन किसली जोन की प्रसिद्ध बाघिन है। वह पिछले कुछ समय से अपने शावकों के साथ बफर जोन में दिख रही है। शावकों की उम्र एक वर्ष से अधिक होने का अनुमान है।

बाघिन संदूखोल और शवाक
[ad_2]
Source link

