Home मध्यप्रदेश Sagar New Train Sagar Gets Another New Train Durg-lalkuan Rail Service Will...

Sagar New Train Sagar Gets Another New Train Durg-lalkuan Rail Service Will Start From May 1 – Damoh News

35
0

[ad_1]

सागर के लोगों के लिए रेलवे ने एक और ग्रीष्मकालीन ट्रेन की सौगात दी है। इस ट्रेन से बीना-कटनी के बीच के शहरों दमोह तथा सागर के यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।

Trending Videos

सागर स्मार्ट सिटी, डिविजनल मुख्यालय और छत्तीसगढ़ से और नॉर्थ इंडिया के लिए सबसे छोटा मार्ग वाया दमोह-सागर से जाता है। सागर सांसद डॉक्टर लता वानखेड़े ने विगत दिनों रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में मंत्री को सभी पहलू पर प्रस्तुतीकरण दिया था। उसके उपरांत दुर्ग से लालकुआं (नैनीताल) के लिए नई विशेष ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन एक मई 2025 प्रत्येक गुरुवार को अपनी सेवाएं शुरू करेगी, जो सागर सहित दमोह के निवासियों के लिए एक तोहफा है।

यह भी पढ़ें: तेज हवा-आंधी से विद्युत रेल लाइन पर गिरा बबूल का पेड़, कई घंटे बंद रहा यातायात, परेशान हुए यात्री

सागर स्टेशन (SGO) से यह ट्रेन रात 10:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक समय है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह आठ बजे मथुरा जंक्शन (MTJ) पहुंचेगी और शाम छह बजे लालकुआं (LKU), जो नैनीताल के पास स्थित है, पहुंचेगी। यह समयसारणी सागर से दिल्ली, रुद्रपुर और नैनीताल जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा करने वालों के लिए सुविधाजनक मानी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: 50 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य इस्कॉन मंदिर, दान में मिली तीन एकड़ जमीन

इस नई रेल सेवा से सागर के लोग रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी और लालकुआं जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से जुड़ सकेंगे। यह कनेक्टिविटी सागर को पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर प्रदान करेगी। ट्रेन में स्लीपर, जनरल और एसी कोच होंगे, जो यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान करेंगे। मई और जून में यह ट्रेन सप्ताह में चयनित दिनों पर चलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here