[ad_1]
तमचरू में हमले में सगे भाइयों को खून से लतपथ हालत में लाया गया।
नर्मदापुरम जिले के तमचरू में सोमवार रात को अहिरवार समाज के 3 भाइयों पर कुल्हाड़ी रॉड से जानलेवा हमला हुआ। गांव के कीर समाज के युवकों ने बाहर से बदमाश बुलवाकर यह हमला कराया।
.
घटनाक्रम में तीनों सगे भाई के सिर पर गहरी चोटें आई। खून से सने तीनों भाइयों को रात 11.30 बजे नर्मदापुरम जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से एक सियाराम अहिरवार की हालत नाजुक होने से उसे भोपाल रेफर किया गया। वहीं अशोक अहिरवार और घासीराम अहिरवार के का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया। वहीं घायल करीब 25 से ज्यादा लोगों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और पुलिस पर कम लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आरोप लगा रहे हैं।
शराब पीने की बात को लेकर हुआ था विवाद
घायल घासीराम अहिरवार ने बताया कि ‘गांव में हमारे घर के सामने खुली जगह पर कुछ लोग बैठकर शराब पीते हैं। हम उन लोगों को वहां बैठने से मना करते हैं। बस इसी बात को लेकर एक दिन पहले रविवार को विवाद हुआ था। लेकिन तब मामला शांत हो गया। सोमवार शाम को मेरे बड़े भाई सियाराम को घर के सामने आकर गांव के आशु पटेल, नीरज कीर, नगलेश कीर और नरेश कीर गालियां दें रहे थे। मैंने उन्हें गालियां देने से मना किया तो जातिसूचक शब्द कहने लगे।’
‘कुछ देर बाद आशु पटेल, नीरज कीर, नगलेश कीर ने हाथों में रखी लोहे की रॉड और नरेश कीर ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। तभी सौरभ रावत भी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और सीधे हमला कर दिया। कुछ देर बाद आरोपियों ने इटारसी और बाबई से भी 15-20 बदमाश बुलाएं और हम तीनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। घर में घुसकर मारा और मोबाइल से कुछ वीडियो बनाएं तो वो भी डिलीट करवा दिए।’

घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया।
दो पक्षों में विवाद, मामला दर्ज
माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया तमचरू में अहिरवार समाज और कीर समाज के दो पक्षों के बीच मारपीट, झगड़ा हुआ है। एक पक्ष की तरफ से 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link



