[ad_1]
हज यात्रा 2025 की शुरुआत भोपाल से मंगलवार शाम 7:30 बजे होगी। जब पहली फ्लाइट 160 हज यात्रियों को लेकर सऊदी अरब के लिए रवाना होगी। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में भोपाल के 154, होशंगाबाद के 2, सतना के 2 और रायसेन के
.
हज यात्रा को लेकर सुबह से ही राजधानी में एक खास उत्साह का माहौल देखने को मिला। हज करने वाले श्रद्धालु सुबह से ही भोपाल स्थित हज कमेटी के दफ्तर पहुंचने लगे थे। वहां नियमानुसार तमाम औपचारिकताएं पूरी की गईं। यात्रियों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जहां भावुक विदाई के दृश्य भी नजर आए।

सुबह से लोगों के साथ उनके परिजन हज कमेटी के कार्यालय पहुंचे।
हज कमेटी के अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को भोपाल से दूसरी फ्लाइट रवाना होगी। जिसमें 106 यात्री सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे। इस साल मध्य प्रदेश से करीब 8,500 श्रद्धालु हज यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। सभी यात्रियों के लिए आवश्यक ट्रेनिंग, टीकाकरण और अन्य जरूरी इंतजाम पहले ही किए जा चुके हैं।
हर तरफ इबादत का माहौल
भोपाल हज हाउस के बाहर मंगलवार सुबह से ही चहल-पहल रही। सैकड़ों की संख्या में परिजन और मित्रजन अपने रिश्तेदारों को विदा करने के लिए पहुंचे थे। परिजनों ने अपनों को गले लगाकर विदा किया और उन्हें हज के मुकम्मल अदा होने की दुआएं दीं। वहीं हर तरफ ‘लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक’ की सदाएं गूंजती रहीं।
[ad_2]
Source link



