Home मध्यप्रदेश Bike went out of control while returning from Chhind Darshan | भोपाल...

Bike went out of control while returning from Chhind Darshan | भोपाल में रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत: छींद मंदिर से लौटते समय फिसली बाइक; युवक और 7 साल की बच्ची ने तोड़ा दम – Bhopal News

35
0

[ad_1]

भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा।

भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छींद मंदिर के दर्शन कर लौट रहे चार लोगों की बाइक काली मंदिर के पास बेकाबू होकर फिसल गई। इस हादसे में 28 साल के चंद्रहास और 7 साल की मासूम महक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला और

.

जानकारी के अनुसार, चंद्रहास इंदौर का रहने वाला था और भोपाल अपने भाई अजय से मिलने आया था। रविवार को वह अपने भाई अजय के साथ एक महिला रिश्तेदार और उसकी 7 साल की बेटी महक को लेकर छींद मंदिर दर्शन के लिए गया था।

सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे जब ये सभी बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी मिसरोद स्थित काली मंदिर के पास अचानक बाइक बेकाबू हो गई और फिसलकर गिर पड़ी। बाइक चला रहे चंद्रहास और आगे बैठी महक को गंभीर चोटें आईं, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी महिला और अजय को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here