Home मध्यप्रदेश Bhopal News He Had Hidden Liquor By Making Basement Inside House Used...

Bhopal News He Had Hidden Liquor By Making Basement Inside House Used To Do Home Delivery – Amar Ujala Hindi News Live

34
0

[ad_1]

राजधानी भोपाल में शराब के एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अपने घर के अंदर किचन में तलघर बनाकर शराब की खेप छिपाता था और समय-समय पर उन्हें होम डिलीवरी कर बेचता था। आबकारी विभाग के अमले ने दस दिन की रेकी के बाद तस्कर के घर से 142 बोतल शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos

सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि शहर में शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद तस्करों को पकड़ने के लिए टीम ने रेकी की। दस दिन की रेकी के बाद खजूरीकला के गोपाल नगर निवासी सुरेश पाटिल के घर दबिश दी। उसके घर के किचर में बने तलघर में 142 बोतल जिसका वजन करीब 116 लीटर है, अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें: पांचवीं पीड़िता ने दर्ज कराया मामला, कॉलेज के पास संचालित रेस्टोरेंट से फंडिंग का शक

धाकड़ ने बताया कि पाटिल होम डिलीवरी करता था। उसके पहले से फिक्स ग्राहक हैं, वह उनसे संपर्क कर शराब की तस्करी होम डिलीवरी के जरिए कराता था। इसके लिए उसने कुछ युवकों को हायर करके रखा था। आबकारी अमला होम डिलीवरी करने वाले युवकों की तलाश कर रही है। यह गिरोह कितने समय से संचालित था, इसका पता लगाया जा रहा है। यह तस्कर एक अप्रैल को समाप्त हुए ठेके के ठेकेदारों से बड़ी मात्रा में शराब कम दाम में खरीदी थी, वहीं शराब यह होम डिलीवरी के जरिए तस्करी कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद मिला भोपाल नगर निगम को बजट, पुनरीक्षित बजट के विवाद में अध्यक्ष ने रोका दिया था बजट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here