Home मध्यप्रदेश Attempt To Kidnap In Mordongri: 14-year-old Boy Was Being Taken Away By...

Attempt To Kidnap In Mordongri: 14-year-old Boy Was Being Taken Away By Miscreants With Unconscious Medicine – Madhya Pradesh News

16
0

[ad_1]

पांढुर्णा (मोरडोंगरी), शहर के मोरडोंगरी इलाके में 14 वर्षीय बालक के अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया। दो अज्ञात युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने बच्चे को बेहोशी की दवा पिलाई और कार में डालकर ले जाने लगे। करीब तीन घंटे बाद पुलिस सायरन की आवाज सुनकर बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए।

Trending Videos

पुलिस के अनुसार, बच्चा सुबह 8 बजे अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान एक कार में सवार दो युवक वहां पहुंचे और सिवनी का रास्ता पूछने लगे। बातचीत के दौरान उन्होंने बच्चे को पेय पदार्थ में मिलाकर बेहोशी की दवा पिला दी। बच्चा बेहोश होते ही आरोपियों ने उसे कार में डालकर ड्राइटेक कंपनी के पीछे एक सुनसान इलाके में ले गए। जब बच्चा घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तत्काल पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस और माता-पिता अभय और लता बच्चे की तलाश में जुट गए।

ये भी पढ़ें- महामंडलेश्वर अजय रामदास गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में छिंदवाड़ा से पकड़ा

तीन घंटे बाद जब पुलिस गश्त कर रही थी, तो सायरन की आवाज सुनकर घबराए बदमाश बच्चे को कंपनी के पास छोड़कर भाग निकले। होश में आते ही बच्चा सड़क किनारे रोने लगा, जिसे एक राहगीर ने देखा और परिजनों तक पहुंचाया। घटना के बाद से बच्चा गहरे सदमे में है और उसे पांढुर्णा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर मिलिंद गजभिए ने बताया कि बच्चा फिलहाल तनाव में है और उसे 24 घंटे की निगरानी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- झरने में गिर गई थी इस राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी, फिर आदिवासियों ने जो किया, वह देखकर हो गईं भावुक

थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here