Home मध्यप्रदेश Theft of saree in Khilchipur’s tailor lane | खिलचीपुर की दर्जी गली...

Theft of saree in Khilchipur’s tailor lane | खिलचीपुर की दर्जी गली में साड़ी की चोरी: दो महिलाएं दुकान से साड़ियां लेकर फरार, एक को पुलिस ने पकड़ा – rajgarh (MP) News

31
0

[ad_1]

खिलचीपुर की दर्जी गली में एक साड़ी दुकान पर सोमवार शाम चोरी का मामला सामने आया। दुकान संचालक धनराज ने आरोप लगाया कि साड़ी खरीदने के बहाने दुकान पर आई कुछ महिलाओं ने मौके का फायदा उठाते हुए करीब 4 से 5 साड़ियां चुरा लीं और उनमें से दो महिलाएं साड़ियां

.

धनराज ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध महिला को दुकान पर ही रोक लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में महिला ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि साड़ियां उसके साथ आई अन्य दो महिलाएं चोरी कर अपने साथ ले गई हैं।

घटना के बाद गली में भारी भीड़ जमा हो गई थी।

घटना के बाद गली में भारी भीड़ जमा हो गई थी।

बताते चलें कि इन दिनों बाजारों में शादियों का सीजन होने के चलते दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है, जिससे व्यापारियों में चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार महिलाओं की तलाश जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here