Home मध्यप्रदेश Swift collided with an unknown vehicle, 4 youths died | धार में...

Swift collided with an unknown vehicle, 4 youths died | धार में कार के परखच्चे उड़े, 4 की मौत: भारी वाहन के पीछे जा घुसी; एक युवक गाड़ी के सामने वाले शीशे में फंस गया – Dhar News

16
0

[ad_1]

धार के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सोमवार सुबह स्विफ्ट कार पीछे से अज्ञात वाहन में जा घुसी। कार सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई। युवक झाबुआ से शादी समारोह में धार जाने के लिए निकले थे।

.

रास्ते में ये हादसा तिरला थाना क्षेत्र के ग्राम बलगांवडी स्थित प्रिंस होटल के पास हुआ। कार नंबर MP-45ZA-2571 में सवार युवक रविवार रात करीब 10 बजे झाबुआ से निकले थे। धार के रास्ते पर उनकी कार की किसी भारी वाहन से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

एयरबैग खुलने के बाद नहीं बची जान हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए थे, लेकिन इसके बाद भी कोई जिंदा नहीं बच पाया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिछली सीट पर बैठा एक युवक गाड़ी के सामने वाले शीशे में फंस गया।

पिछली सीट पर बैठा एक युवक डैशबोर्ड के शीशे में फंस गया।

पिछली सीट पर बैठा एक युवक डैशबोर्ड के शीशे में फंस गया।

ग्रामीणों की मदद से निकाले गए चारों शव सूचना मिलते ही तिरला पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को कार से बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम के लिए सभी शव धार जिला अस्पताल भिजवाए गए हैं।

मृतकों की पहचान प्रकाश पिता नाथु निवासी रतलाम, राजा पिता कालू सिंह निवासी झाबुआ, राहुल पिता दयाराम निवासी फुलगांवडी और एक अन्य युवक के रूप में हुई है। सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि कार पीछे से किसी अज्ञात वाहन से टकराई है, जांच की जा रही है।

सड़क किनारे खड़े भारी वाहन हादसे की वजह घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन पर रात में भारी वाहन अक्सर सड़क के किनारे खड़े रहते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। इस हादसे की वजह भी यही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here