Home मध्यप्रदेश Power cut in 22 villages including Sarasai-Dagrai | सरसई-डगरई समेत 22 गांवों...

Power cut in 22 villages including Sarasai-Dagrai | सरसई-डगरई समेत 22 गांवों में बिजली कटौती: दतिया के क्षेत्रों में सुबह 10 से 3 घंटे लाइट नहीं आएगी; 5 घंटे करना होगा इंतजार – datia News

37
0

[ad_1]

दतिया में प्री-मानसून लाइन मेंटेनेंस के लिए सोमवार को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत कंपनी की ओर से बताया गया है कि 33 केवी और 33/11 केवी लाइनों का मेंटेनेंस कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।

.

सरसई और डगरई के 33 केवी फीडर से जुड़े सभी 11 केवी फीडर क्षेत्र प्रभावित होंगे।

अबादी फीडर के तहत परासरी, पिपरौआ, खोडन, जिगना, परसुरा, बडोनी, रिछारी, घुसी, लमकना और ओरीना में बिजली नहीं रहेगी। साथ ही ठकुरपुरा, लहरा, नयाखेड़ा, बरदुआ, बगेदरी और कमरारी भी प्रभावित होंगे। हतलई, उदगंवा, जुझारपुर और धीरपुरा के 11 केवी फीडर में भी बिजली कटौती होगी। पंप फीडर के तहत कमद, गोरा, पचोखरा, सीतापुर, बेहरूका और सिलोरी क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।

विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से आवश्यक तैयारियां करने का अनुरोध किया है। मेंटेनेंस कार्य की स्थिति के अनुसार बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here