Home मध्यप्रदेश First patient from Harda referred to Bhopal by air ambulance | हरदा...

First patient from Harda referred to Bhopal by air ambulance | हरदा से पहली बार एयर एम्बुलेंस से रेफर हुआ मरीज: हेलीपैड पर दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा; अब भोपाल में होगा इलाज – Harda News

13
0

[ad_1]

हरदा जिले में सोमवार को पहली बार पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का उपयोग किया गया। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मरीज को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया। यह सेवा अब तक केवल कुछ बड़े शहरों

.

जानकारी के मुताबिक, रोलगांव गांव के 28 वर्षीय दिनेश पिता महाजन ऊईक अपने साथी के साथ मजदूरी करके बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सड़क पर सामने आ रही भैंस को बचाने के दौरान उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दुर्घटना में दिनेश का पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण, बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने में असमर्थ इस परिवार ने डॉक्टर्स से अपनी पीड़ा साझा की। इसके बाद, सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह ने शासन स्तर से मरीज को एयर एम्बुलेंस से भोपाल भेजने की मांग की, जिसे मंजूरी मिल गई।

एयर एम्बुलेंस के जरिए मरीज को हरदा से भोपाल रेफर किया गया

एयर एम्बुलेंस के जरिए मरीज को हरदा से भोपाल रेफर किया गया

देर से एम्बुलेंस पहुंचने पर मरीज ने जताया गुस्सा

मरीज को अस्पताल प्रबंधन ने एयर एम्बुलेंस आने से करीब दो घंटे पहले ही हेलीपैड पर भेज दिया। इस दौरान, तपती गर्मी में मरीज को एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा, जिससे वह तड़पता रहा। मरीज ने शिकायत करते हुए कहा कि अगर साधारण एम्बुलेंस से भेजा जाता, तो वह तीन घंटे में भोपाल पहुंच सकता था। इस पर सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह ने कहा कि अस्पताल में मरीज का इलाज संभव नहीं था, इसलिए उसे भोपाल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही क्लिरेंस मिलता है, एम्बुलेंस उड़ान भरकर हरदा पहुंच जाती है।

हेलीपैड पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके कारण बड़ी संख्या में आम लोग एम्बुलेंस के पास पहुंच गए। जिला प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई विशेष तैयारी नहीं की गई थी।

मरीज दो घंटे तक हेलीपैड पर इंतजार करता रहा।

मरीज दो घंटे तक हेलीपैड पर इंतजार करता रहा।

मरीज को मिलेगा निशुल्क इलाज

पीएमश्री एम्बुलेंस सेवा के डॉ. निर्भय ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से अब तक सैकड़ों मरीजों को लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया कि हरदा के मरीज को पैर में कई स्थानों पर फ्रैक्चर होने के कारण यहां इलाज नहीं मिल पा रहा था, जिससे उसे भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल भेजा गया। इस सेवा के माध्यम से मरीजों को मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के हायर सेंटरों में इलाज की सुविधा दी जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here