Home मध्यप्रदेश Damoh News Police Station Is Running From Old Building New One Is...

Damoh News Police Station Is Running From Old Building New One Is Showpiece Complainants Are Getting Troubled – Damoh News

37
0

[ad_1]

दमोह जिले में अधिकांश थाने अपने नए भवन में संचालित होने लगे हैं, लेकिन तेंदूखेड़ा में नया थाना बनने के बाद भी पुराने थाने से संचालन हो रहा है। जबकि नए थाने की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है जो शोपीस बनकर खड़ी है। थाने से जानकारी लेने पर पता चला कि अभी ठेकेदार ने नई बिल्डिंग के कई कार्य अधूरे छोड़ दिए हैं। इसलिए पुलिस और ठेकेदार के बीच सामंजस्य नहीं बन पा रहा है।

Trending Videos

जिस बिल्डिंग से वर्तमान में थाना संचालित हो रहा है उसमें सीमित कमरे है जो यहां पदस्थ पुलिस कर्मियों को ही कम पड़ते है। उसके बाद शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों को तेंदुखेडा थाने में बैठने की भी सुविधा नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगो के लिए थाने की परिषर में इतनी भीषण गर्मी में बैठना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, चालक की मौत, शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग की घटना

कुछ पीड़ितों से बात भी की तो उन्होंने बताया अंदर कमरों में जगह नहीं है। इसलिए साहब बोलते हैं पहले एक का काम हो जाये उसके बाद आपकी सुनवाई होगी। ऐसी स्तिथि ने जगह का आभाव होने के कारण हम लोगो को धूप में बैठना मजबूरी है।

कुछ लोगों ने यह भी बताया कि परिसर में कहीं बैठने की सुविधा नहीं है। ऐसी स्तिथि में यदि नई बिल्डिंग जिसका निर्माण हो चुका है उससे थाने का संचालन शुरू हो जाये तो इन सभी समस्याओं का निराकरण हो सकता है, लेकिन नई बिल्डिंग में थाना शिफ्ट न होने में किसकी गलती है, कौन अनदेखा कर रहा है यह अधिकारी भी स्पष्ट नहीं बता पा रहें।

यह भी पढ़ें: मछली पकड़ने के लिए तालाब में लगाया था करंट, नहाने पहुंचे दो बच्चों की करंट लगने से मौके पर ही मौत

यहां फसा है मामला

तेंदुखेडा थाने की नई बिल्डिंग का निर्माण हुऐ दो वर्ष से ज्यादा बीत गये हैं, लेकिन आज तक यहां से थाने का संचालन नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि नई बिल्डिंग में बोर होना है ठेकेदार ने बोर किया, लेकिन पानी नहीं निकला इसलिए पुलिस बिल्डिंग को हैंडओवर नहीं ले रही है। दूसरा कारण कई जगह आज भी टाइल्स टूटे है जिसकी मरम्मत नहीं हुई है। कई जगह बिजली सप्लाई बंद है। इसलिए भी पुलिस ठेकेदार से सुधार कार्य करवाने की मांग कर रही है, लेकिन उसका कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ है।

तेंदुखेडा थाना प्रभारी नीतेश जैन का कहना है मेरी पदस्थापनाकुछ दिन पहले हुई है। मैने भी थाने की नई बिल्डिंग के संबंध में एक दो बार ठेकेदार से बात की, लेकिन अब ठेकेदार ने मेरा फोन उठाना ही बंद कर दिया है। बिल्डिंग का निर्माण करने वाले सागर के ठेकेदार श्रवण शर्मा ने बताया कि तेंदुखेडा थाने की बिल्डिंग थाना प्रभारी के हैंडओवर हो गई है। अब थाना उसमें क्यों संचालित नहीं हो रहा है इसकी मुझे जानकारी नहीं कुछ थोड़ा बहुत कार्य है उसको में दिखवाता हूं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here