[ad_1]
देशभर में महिलाओं के लिए सुरक्षित मध्यप्रदेश का संदेश देने वाली साइक्लिस्ट व पर्वतारोही आशा मालवीय रविवार रात को पचमढ़ी पहुंची। वह अपनी आधुनिक हाइब्रिड कार्बन साइकिल के साथ भोपाल से भीमबैटका, मढ़ई होते हुए पचमढ़ी पहुंची है।
.
उन्हें पर्यटन विकास निगम की ओर से उन्हें आधुनिक हाइब्रिड साइकिल, साइकिलिंग किट सौंप एमपीटी का गेस्ट बनाया है। सोमवार को वह तवा रिसॉर्ट के लिए रवाना होंगी। आशा अब तक 29 राज्यों में 26 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं।

10 दिवसीय यात्रा पर निकली हैं आशा मालवीय 10 दिवसीय यात्रा पर भोपाल से निकली हैं। वह पचमढ़ी से तवा और सलकनपुर मंदिर होते हुए वापस भोपाल पहुंचेगी। साइकिल यात्रा में नारी सशक्तिकरण, एमपी टूरिज्म का प्रचार-प्रसार, और साहसी जीवनशैली का संदेश दें रही है।

आशा मालवीय देश के 29 राज्यों में 26 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर कर चुकी हैं। अभी कुछ माह पूर्व ही 24 जून 2024 से 26 जनवरी 2025 के मध्य कन्याकुमारी से कारगिल व सियाचिन उमलिंगला एकल महिला साइकिल यात्रा कर कुल 17,500 किमी दूरी तय की।
पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा के लिए जागरूकता को लेकर राजगढ़ जिले की साइक्लिस्ट एवं पर्वतारोही आशा मालवीय पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए अभियानों और रोमांचक यात्राओं के अनुभवों से मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को अपने साईकिल टूर के माध्यम से अधिक प्रभावी रूप से प्रचारित करती हैं।
[ad_2]
Source link



