Home मध्यप्रदेश Absconding accused in more than two dozen cases arrested | कट्टे के...

Absconding accused in more than two dozen cases arrested | कट्टे के साथ 22 मामलों का आरोपी गिरफ्तार: दिमनी में 4 महीने से चल रहा था फरार; रिश्तेदार के घर पर पकड़ाया – Morena News

34
0

[ad_1]

मुरैना की दिमनी थाना पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर पहले से ही हत्या के प्रयास सहित करीब 22 अपराध लंबित हैं। पुलिस ने उसे रविवार की देर शाम को गिरफ्तार किया है वह पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था।

.

आदतन अपराधी पिंटू उर्फ प्रमोद भदौरिया पुत्र विश्वनाथ भदौरिया, निवासी मिरघान, दिमनी हत्या के प्रयास के मामले में पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था। उसके ऊपर मुरैना जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक अपराध लंबित हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे उसके एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपी से कट्टा बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपी से कट्टा बरामद किया है।

इन थानों में चल रहे प्रकरण आरोपी पिंटू उर्फ प्रमोद भदौरिया के खिलाफ मुरैना जिले की कोतवाली थाना में 6 अपराध लंबित हैं। दिमनी पुलिस थाने में 9 अपराध लंबित हैं। सिहौनिया थाने में 2 अपराध लंबित हैं। अंबाह थाने में 2 अपराध लंबित हैं। सिविल लाइन तथा स्टेशन रोड थाने में 1-1 अपराध लंबित है। 1 अपराध राजस्थान के मनिया जिले के पुलिस थाने में लंबित है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here