Home देश/विदेश तहव्‍वुर राणा की एक और फोटो आई सामने, चेहरे को लेकर अब...

तहव्‍वुर राणा की एक और फोटो आई सामने, चेहरे को लेकर अब भी सस्‍पेंस बरकरार

32
0

[ad_1]

Last Updated:

तहव्‍वुर राणा को आज एनआईए ने कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने उसकी 12 दिन की कस्‍टडी की मांग की है. तहव्‍वुर 26/11 आतंकी हमले का मास्‍टरमाइंड है. उसे अमेरिका से प्रत्‍यर्पण कर भारत लागया गया है.

तहव्‍वुर राणा की एक और फोटो आई सामने, चेहरे को लेकर अब भी सस्‍पेंस बरकरार

तहव्‍वुर राणा 26/11 आतंकी हमले का मास्‍टर माइंड है. (News18)

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर राणा को आज दिल्‍ली की जिला अदालत में पेश किया गया. इस दौरान जांच एजेंसी एनआईए ने तहव्‍वुर की 12 दिन की कस्‍टडी की मांग की. हालांकि अदालत ने कस्‍टडी को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. आज तहव्‍वुर के भारत में आने के बाद पहली सामने की झलक दिखी. इस तस्‍वीर में एनआईए की कड़ी सुरक्षा के बीच उसे कोर्ट लेजाते हुए देखा जा सकता है. भारत आने के बाद इससे पहले राणा की जो तस्‍वीर सामने आई थी उसमें वो एयरपोर्ट पर दिखा था. इस पिक्‍चर में पीछे से लिए गए फ्रेम में वो नजर आया था. हालांकि तस्‍वीर में राणा का मुंह ढका हुआ नजर आ रहा है. तहव्‍वुर को अमेरिका से प्रत्‍यर्पण कर भारत लाया गया है.

homenation

तहव्‍वुर राणा की एक और फोटो आई सामने, चेहरे को लेकर अब भी सस्‍पेंस बरकरार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here