[ad_1]
सतना में रविवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट बदली। सतना में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली और हल्की बूंदाबांदी हुई। मैहर में आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राजस्थान के ऊपर बने चक्रवात और महाराष्ट्र में एक चक्रवात के साथ टर्फ लाइन मध्यप्रदेश तक बनी होने के कारण यह स्थिति बनी। सतना समेत रीवा संभाग में तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के कारण शहर और ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल हो गई।
न्यूनतम तापमान 28.02 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति दो दिन तक बनी रहेगी। इसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी।
तेज हवाओं से कुछ नुकसान भी हुआ। बस स्टैंड स्थित रिलायंस डिजिटल बिल्डिंग की छत उड़कर पड़ोस की दुकान पर गिरी। इस घटना में दुकानदार शिवम गुप्ता को नुकसान हुआ और तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए।

तेज हवाओं से से बस स्टैंड स्थित रिलायंस डिजिटल बिल्डिंग की छत उड़कर पड़ोस की दुकान पर गिरी।
[ad_2]
Source link



