Home मध्यप्रदेश Heavy vehicles will be banned on Airport Road from 6 am to...

Heavy vehicles will be banned on Airport Road from 6 am to 9.30 am today | आज सुबह 6 से 9.30 तक एयरपोर्ट रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे – Indore News

12
0

[ad_1]

शोभायात्रा महावीर बाग से श्री सुमतिनाथ दिगंबर जिनालय गांधी नगर तक निकलेगी

.

गांधी नगर स्थित श्री सुमतिनाथ दिगंबर जिनालय पर पट्‌टाचार्य महोत्सव के चलते रविवार को सुबह 6 से 9.30 बजे तक शोभायात्रा के चलते बड़ा गणपति से एरोड्रम थाने तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसी दौरान एयरपोर्ट पर 20 से ज्यादा फ्लाइट का शेड्यूल है।

ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से इस मार्ग से नहीं गुजरने की अपील की है। शोभायात्रा सड़क की एक ही लेन पर निकलेगी। इस दौरान दूसरी लेन पर टू-वे ट्रैफिक चल सकेगा, लेकिन भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। एसीपी ट्रैफिक सुप्रिया चौधरी ने बताया एयरपोर्ट जाने वाले यात्री या तो जुलूस के समय से पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं या फिर शहर के मध्य क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होकर बाणगंगा होते हुए सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट के लिए जाएं।

सुबह 6 बजे से शुरुआत होगी

{ रविवार को सुबह 6 से 9.30 बजे तक बड़ा गणपति चौराहा से एरोड्रम थाने तक रोड पर ट्रैफिक डायवर्शन रहेगा। { सुबह 6 बजे से महावीर बाग, पीलिया खाल पुल से महामहोत्सव शुरू होगा। इसमें 400 से ज्यादा साधु-संत और श्रद्धालु शामिल होंगे। जुलूस महावीर बाग से शुरू होकर कालानी नगर, एयरपोर्ट सामने से सुपर कॉरिडोर क्रॉसिंग से होते हुए सुमतिधाम तक जाएगा। { एयरपोर्ट जाने वाले यात्री बड़ा गणपति से वीआईपी मार्ग के इस्तेमाल से बचें। { एयरपोर्ट जाने के लिए 1 से डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय लेकर सभी यात्री मरीमाता चौराहा से रानी लक्ष्मीबाई चौराहा, इंदौर वायर फैक्टरी, पल्हर नगर 60 फीट रोड से एरोड्रम थाने के पीछे से भी एयरपोर्ट जा सकेंगे। { जिन लोगों को मध्य शहर से एयरपोर्ट जाना है, वे एयरपोर्ट रोड तरफ आने की बजाय मरीमाता से बाणगंगा थाना, लवकुश चौराहा और वहां से सुपर कॉरिडोर होते हुए जा सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here