Home मध्यप्रदेश Grandmother And Grandson Died In Garbage Plant Accident In Katni – Katni...

Grandmother And Grandson Died In Garbage Plant Accident In Katni – Katni News

36
0

[ad_1]

जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित अमीरगंज के एमएसडब्ल्यू कचरा प्रबंधन प्लांट में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज आंधी के दौरान प्लांट का अस्थाई शेड अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान गीताबाई (40 वर्ष) और 10 वर्षीय राज वंशकार के रूप में हुई है। दोनों अमीरगंज के चांदमारी मोहल्ला के निवासी थे और प्लांट में कचरा बीनने का काम कर रहे थे।हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मजदूरों के लिए न तो पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम थे और न ही आपातकालीन स्थितियों से निपटने के कोई पुख्ता उपाय किए गए थे। तेज आंधी जैसे हालात में भी मजदूरों को हटाने या शेड को सुरक्षित करने के प्रयास नहीं किए गए।

पढ़ें: नरवाई में लगी आग ने बीती रात मचाई भारी तबाही, चपेट में आने से चार लोग झुलसे; इलाज जारी    

घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ती जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here