[ad_1]
सीधी जिले के सोनाखाड़ गांव में रविवार को आकाश जायसवाल नाम के युवक को उसके दो दोस्तों ने गोली मार दी। घटना के बाद दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। आकाश ने पुलिस को बताया कि रीवा स
.

घायल आकाश।
आकाश ने बताया कि वह घर पर नहीं था जब उसके दोस्त आए। उन्होंने उसकी मौसी से उसे बुलवाया। आकाश के आने के बाद तीनों जंगल में सिगरेट पीने गए। वहीं एक दोस्त ने अचानक गोली चला दी। गोली आकाश के हाथ को छेदकर निकल गई। घायल आकाश को तुरंत जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया।

घायल के बयान लेते पुलिस अधिकारी।
गोली से पंजे में हुआ छेद
जिला अस्पताल के डॉक्टर आशीष भारती ने बताया है कि गोली हाथ को छेदकर निकल गई है। हड्डी में हुई क्षति का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस बोली-फरियादी ने ही दोस्तों को था बुलाया
कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि तीनों युवक दोस्त हैं। आकाश ने अपने बयान में कहा है कि उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं थी। जांच में पता चला है कि आकाश ने ही दोनों दोस्तों को बुलाया था।
पुलिस ने आकाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी यश पांडे को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे सीधी 10 बजे रात तक लाने की उम्मीद है। वहीं दूसरे आरोपी की भी तलाश जारी है।
[ad_2]
Source link

