[ad_1]

परशुराम जयंती के अवसर पर श्री परशुराम सेना इंदौर महानगर इस बार भी ब्राह्मण संस्कार यात्रा निकालने जा रहा है। यात्रा रविवार शाम को बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक निकलेगी। यात्रा शुरू होने के पहले पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
.
श्री परशुराम सेना इंदौर महानगर के पं.अनूप बाजपेयी, अनिल तिवारी एवं पप्पी शर्मा ने बताया कि यात्रा पारंपरिक भव्यता के साथ बड़ा गणपति से शुरू होकर मल्हारगंज, गोराकुंड, खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा पहुंचेगी जहां महाआरती के साथ यात्रा का समापन होगा।
तलवारबाजी का प्रदर्शन, झांकियां होंगी शामिल यात्रा में धर्म ध्वज, शंखनाद एवं मंत्र उच्चारण करते हुए विप्र गण, तलवारबाजी का प्रदर्शन करते हुए समाज की मातृभक्ति एवं विभिन्न ब्राह्मण वर्गों के ऋषियों के जीवन पर आधारित झांकियां भी शामिल होंगी। ब्राह्मण समाज के विभिन्न वर्ग एवं संगठन अपनी-अपनी झांकियां, भजन मंडलियों एवं अन्य संसाधन के साथ सम्मिलित होंगे। इस प्रकार से यह यात्रा किसी संगठन विशेष की न होकर ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों एवं वर्गों के प्रतिनिधित्व वाली एकमात्र ब्राह्मण यात्रा होगी।
भगवान का रथ होगा आकर्षण का केंद्र
यात्रा में भगवान परशुराम जी का रथ मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। परशुराम भक्त अपने हाथों से रथ को खीचेंगे। यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं समाजजन शामिल होंगे, कई मंचों के माध्यम से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। जगह-जगह मंच लगाए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि यात्रा का स्वागत विभिन्न समाजजनों द्वारा मंच के माध्यम से किया जाएगा।
उपसमितियां व प्रभारी नियुक्त किए आयोजन को सुव्यवस्थित स्वरूप देने के लिए विभिन्न उपसमितियां एवं प्रभारी की नियुक्ति की गई है। प्रमुख रूप से यात्रा प्रभारी पं.अनिल तिवारी, प्रेम बागोरा, गौतम तिवारी, प्रकाश बाजपेई ,धीरज शुक्ला, दीपक शर्मा आदि को जिम्मेदारियां दी गई हैं। यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही आयोजन समिति के पदाधिकारी भी यातायात व्यवस्था संभालेंगे। साथ ही मंचों से स्वागत होने के बाद तुरंत सफाई की व्यवस्था भी की जाएगी।
इन रास्तों पर जाने से बचें
दो पहिया या चार पहिया वाहन से शाम को बड़ा गणपति, मल्हारगंज, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजवाड़ा के रास्ते से जाने से बचें। इन रास्तों पर भीड़ होने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुछ जगह से ट्रैफिक डायवर्ड किया जाएगा।
[ad_2]
Source link



