Home मध्यप्रदेश After eloping and getting married, the young man and woman reached the...

After eloping and getting married, the young man and woman reached the police station | भागकर शादी करने के बाद युवक-युवती पहुंचे थाने: परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी; मांगी सुरक्षा – Shivpuri News

15
0

[ad_1]

कल्पना धाकड़ और काशीराम धाकड़ ने 22 मार्च को ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में शादी की है।

शिवपुरी में रविवार को एक प्रेमी जोड़ा सुरक्षा मांगने थाने पहुंचा। युवती ने बताया कि वो और युवक एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और उन्होंने भागकर शादी कर ली है। लेकिन अब परिजनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसके चलते दोनों थाने पहुंचे हैं।

.

जानकारी के अनुसार, बैराड कस्बे की रहने वाली 19 वर्षीय कल्पना धाकड़ 19 मार्च की रात को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने बैराड़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए जौराई गांव निवासी काशीराम धाकड़ पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया था। तभी से कल्पना लापता थी। लेकिन रविवार को कल्पना काशीराम धाकड़ के साथ बैराड़ थाने पहुंच गई।

युवती के परिजन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप कल्पना धाकड़ ने पुलिस को बताया कि वो जौराई गांव के काशीराम धाकड़ से प्रेम करती है। परिवार वालों के शादी के लिए राजी न होने के कारण दोनों ने भागकर विवाह कर लिया। काशीराम धाकड़ ने बताया कि उन्होंने 22 मार्च को ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में शादी की है। इसके बावजूद युवती के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस कारण अब दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

कल्पना और काशीराम ने बैराड़ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।

कल्पना और काशीराम ने बैराड़ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here