Home मध्यप्रदेश A woman was duped through a reel on social media | सोशल...

A woman was duped through a reel on social media | सोशल मीडिया पर रील के जरिए महिला से ठगी: 4 लाख की मदद के नाम पर 9 हजार रुपए ऐंठे, फिर धमकाना शुरू किया – Vidisha News

36
0

[ad_1]

विदिशा में एक साइबर ठग ने सोशल मीडिया पर रील के माध्यम से एक महिला को अपना निशाना बनाया। मध्यम वर्गीय परिवार की यह महिला अपने पति, दो बच्चों और बुजुर्ग सास-ससुर के साथ रहती हैं।

.

महिला ने सोशल मीडिया पर एक रील देखी, जिसमें मदद का वादा किया गया था। रील को फॉलो करने पर ठग ने उससे संपर्क किया। ठग ने 4 लाख रुपए की सहायता का झांसा दिया। उसने महिला से बैंक अकाउंट नंबर मांगा।

सीबीआई और पुलिस की शिकायत का डर दिखाया ठग ने बहाना बनाया कि खाता छोटा है और इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। फिर उसने महिला से तीन बार में कुल 9 हजार रुपए फोन-पे के जरिए ले लिए। जब महिला ने और पैसे देने से इनकार किया, तो ठग ने उसे सीबीआई और पुलिस की शिकायत का डर दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया।

महिला ने यह बात अपने पति को बताई। दंपती ने पुलिस और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। महिला चाहती है कि ठग को पकड़ा जाए, ताकि वह किसी और को अपना शिकार न बना सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here