Home मध्यप्रदेश A car hit an innocent child in Maihar | मैहर में कार...

A car hit an innocent child in Maihar | मैहर में कार ने मासूम को मारी टक्कर: बोस कॉलोनी में ड्राइविंग सीखते समय हादसा; शव लेकर थाने पहुंची महिला – Satna News

15
0

[ad_1]

हादसे में मासूम शिवांश सिंह (3) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मैहर की बोस कॉलोनी में शनिवार शाम तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने तीन वर्षीय मासूम बालक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम शिवांश पिता अमित सिंह चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवांश अपने घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन कॉलोनी से निकला और मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गया।

बालक की मां शव को गोद में उठाए सीधे मैहर थाने पहुंच गईं।

बालक की मां शव को गोद में उठाए सीधे मैहर थाने पहुंच गईं।

शव को गोद में उठाकर थाने पहुंची महिला

परिजन आनन-फानन में मासूम को सिविल अस्पताल मैहर लेकर पहुंचे, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर मासूम की जान नहीं बचा सके। इलाज के दौरान शिवांश ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत के बाद गमगीन माहौल के बीच बालक की मां शव को गोद में उठाए सीधे मैहर थाने पहुंच गईं, उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कार ड्राइविंग सीख रहा था आरोपी

उधर, जानकारी के मुताबिक बोस कॉलोनी में विनोद सेन (55) कार (एमपी19सीबी9203) को चलाना सीख रहा था। इस दौरान अचानक कार की रफ्तार बढ़ गई और तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंद दिया। इसके बाद विनोद सेन ने अपनी कार से मासूम को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here