Home अजब गजब ये नया स्टार्टअप सीधे Street Food को पहुंचाएगा आपके घर…Raasa Karts को...

ये नया स्टार्टअप सीधे Street Food को पहुंचाएगा आपके घर…Raasa Karts को शार्क टैंक से भी मिल चुकी है फंडिंग

16
0

[ad_1]

पूर्वी दिल्ली:- अगर आप भी स्ट्रीट फूड लवर हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल Raasa Karts जो एक नया स्टार्टअप है, इसके जरिए अब आपके पसंदीदा ठेला वेंडर्स का स्वाद सीधे घर तक पहुंचेगा. आपको बता दें, इस बेहतरीन आइडिया के पीछे हैं Manik Sehgal, जिन्होंने देखा कि हमारे लोकल फूड वेंडर्स के पास शानदार स्वाद तो है, लेकिन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने Raasa Karts की शुरुआत की.

आपको बता दें, इसका मकसद है लोकल ठेला वेंडर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना, ताकि उनका बिजनेस बढ़े और लोग भी अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड को घर बैठे ऑर्डर कर सकें. Raasa Karts लोकल वेंडर्स को ऑनलाइन जोड़कर न सिर्फ उनकी कमाई बढ़ा रहा है, बल्कि ग्राहकों तक भी एकदम ताजा, साफ-सुथरा और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड पहुंचा रहा है. समोसे से लेकर चाट-पकौड़ी तक, अब सब कुछ एक क्लिक में आपके दरवाज़े पर होगा.

लोकल 18 से बात करते हुए Raasa Karts के फाउंडर मानिक सहगल ने अपने इनोवेशन के बारे में बताया, कि हमारी कंपनी देश की पहली ऐसी कंपनी है, जो कि स्ट्रीट वेंडर्स के साथ काम करती है और लोगों तक स्ट्रीट फूड पहुंचा रही है. उन्होंने आगे बताया, कि 3 साल पहले इस कंपनी की शुरुआत की थी, जिसके बाद में यह शार्क टैंक में भी गए और वहां जाने के बाद उन्होंने अपनी एप्लीकेशन की शुरुआत की.

कहा से आया Idea 
अपने आइडिया पर बात करते हुए मानिक सहगल ने बताया, कि इंडिया में लगभग 20 लाख स्ट्रीट फूड सेलर हैं, जबकि कुछ प्रतिशत ही ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं, तो हमने सोचा, क्यों ना इन लोगों को ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दिया जाए, जहां से ये लोग अच्छी कमाई कर सकें.

शार्क tank से मिल चुकी है फंडिंग
मानिक सहगल ने अपने शार्क टैंक जर्नी के बारे में बताते हुए कहा, कि वह शार्क टैंक के सीजन 2 में गए थे, जहां पर उन्हें 50 लाख की फंडिंग मिली थी. अगर आप भी अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड्स को मंगवाना चाहते हैं, तो कंपनी के फाउंडर द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. मानिक सहगल ने बताया, कि आप इजीली app को डाउनलोड कर लें, बाकि उसमें जो भी आपकी जानकारी है उसे डालकर आप अपना फेवरेट स्ट्रीट फूड मंगवा सकते हैं. इसके अलावा मानिक सहगल ने बताया कि वह अभी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में डील कर रहे हैं.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here