Home मध्यप्रदेश Weather changed in Indore from last night; clouds covered the sky in...

Weather changed in Indore from last night; clouds covered the sky in the morning | इंदौर में रात से बदला मौसम, सुबह छाए बादल: दिन का पारा लगातार 40 डिग्री के पार; रात में भी गर्मी बढ़ी, आज फिर तेज लू के आसार – Indore News

34
0

[ad_1]

शहर में शुक्रवार शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिला, जिसका असर रात तक जारी रहा। पूर्वी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए हैं, हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकल रही है।

.

पिछले चार दिनों से दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज गर्मी की संभावना जताई है।

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। खास बात यह रही कि इस अप्रैल में पहली बार दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुआ है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था। इसके चलते रात में भी गर्मी का असर महसूस किया गया।

दरअसल जिस तरह मार्च के आखिरी चार पांच दिनों में गर्मी एकदम से कम हो गई थी, दिन का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड हो रहा था, ठीक वैसी ही स्थिति अप्रैल के आखिरी पांच दिनों में बनती दिख रही है। अभी गर्मी को प्रभावित करने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से तापमान में कुछ कमी आएगी। इस दौरान तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच ही रहने वाला है। शुक्रवार को भी दोपहर में कई बार 20-25 किमी की रफ्तार से हवा 10-20 सेकेंड के लिए चली। दोपहर में देर तक धूप का रास्ता बादलों ने रोके रखा। फिर शाम को मौसम बदल गया।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक अगले चार दिन तक प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। कुछ जगहों पर लू भी चल सकती है। वहीं, गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा। इंदौर में आज गर्मी का असर रहेगा।

इंदौर में अप्रैल का मौसम

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
1 अप्रैल 37.2 (0) 22.6 (+3)
2 अप्रैल 37 (0) 23.2 (+4)
3 अप्रैल 37 (0) 21 (+1)
4 अप्रैल 37.4 (0) 21.0 (+1)
5 अप्रैल 38.8 (+1) 22.4 (+2)
6 अप्रैल 39.8 (+2) 23 (+3)
7 अप्रैल 40.6 (+3) 23.2 (+3)
8 अप्रैल 41.1 (+3) 25 (+5)
9 अप्रैल 41.1 (+3) 26.5 (+7)
10 अप्रैल 40.3 (+2) 24 (+3)
11 अप्रैल 39.6 (+1) 23.1 (+2)
12 अप्रैल 36.8 (-2) 21.8 (+1)
13 अप्रैल 38.6 (0) 23.4 (+3)
14 अप्रैल 39.7 (+1) 24.5 (+4)
15 अप्रैल 40.1 (+3) 25.6 (+5)
16 अप्रैल 39.9 (+1) 24.6 (+3)
17 अप्रैल 40.4 (+2) 25.6 (+4)
18 अप्रैल 41.7 (+3) 24.4 (+3)
19 अप्रैल 40.2 (+2) 23.6 (+2)
20 अप्रैल 39.4 (0) 22.6 0)
21 अप्रैल 39.6 (0) 23.5 (+1)
22 अप्रैल 40.9 (+2) 24 (+2)
23 अप्रैल 41 (+2) 22.6 (0)
24 अप्रैल 40.8 (+2) 24 (+2)
25 अप्रैल 40 (-1) 26 (+3)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here