Home मध्यप्रदेश The case of Bagheli film producer in Rewa gained momentum | रीवा...

The case of Bagheli film producer in Rewa gained momentum | रीवा में बघेली फिल्म निर्माता का चैक बाउंस मामला: न्यायालय में परिवाद दाखिल होने के बाद थाने तक पहुंची शिकायत, धमकी का ऑडियो भी आया सामने – Rewa News

35
0

[ad_1]

रीवा के बघेली कलाकार यूट्यूबर और बघेली फिल्म निर्माता अविनाश तिवारी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। जिनसे जुड़े एक मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल चेक बाउंस के मामले में उनके खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है। इसके साथ ही शनिवार को ध

.

दरअसल पूरा मामला पैसों की लेनदेन से जुड़ा हुआ है। जहां 10 लाख रुपए वापस ना करने पर पीड़ित की तरफ से न्यायालय में परिवाद(दावा/शिकायत) दाखिल किया गया है।

पीड़ित की तरफ से बताया गया कि फिल्म निर्माण के लिए बघेली कलाकार ने उनसे पैसे लिए थे। लेकिन फिर समय रहते वापस नहीं लौटाए। कई बार फोन करने पर नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया।

उधर एक दिन वॉइस मैसेज कर धमकाया गया। जहां गाली गलौच कर घर गिरवाने की धमकी दी गई। पूरा मामला न्यायालय में है।

उधर पूरे मामले पर अब तक बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने धमकी देने के लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया है।

विश्वविद्यालय पुलिस धमकी देने के मामले में घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here