Home मध्यप्रदेश People are troubled by fly ash on NH-39 | एनएच-39 पर फ्लाई...

People are troubled by fly ash on NH-39 | एनएच-39 पर फ्लाई एश से लोग परेशान: मोहनिया टनल में धूल-राख का गुबार; ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने लिया संज्ञान – Sidhi News

40
0

[ad_1]

सीधी जिले में शनिवार को एनएच-39 राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाई एश ट्रांसपोर्ट की समस्या गंभीर हो गई है। चुरहट थाना क्षेत्र की मोहनिया टनल से गुजरने वाले खुले ट्रक और हाईवा से उड़ती राख ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। वाहन चालकों, राहगीरों और आसपास

.

डंपर से भर-भरकर फ्लाई एश ले जाया जा रहा है।

डंपर से भर-भरकर फ्लाई एश ले जाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 2 महीनों से यह समस्या लगातार जारी है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को आवेदन देकर खुले ट्रकों की आवाजाही रोकने की मांग की है। शनिवार सुबह 11 बजे लोगों ने कलेक्टर, एसडीएम और चुरहट थाना प्रभारी से शिकायत की।

फ्लाई एश से रास्ते में धुंध जैसा दिखाई देता है। इससे सड़क दुर्घटना की समस्या बनी रहती है।

फ्लाई एश से रास्ते में धुंध जैसा दिखाई देता है। इससे सड़क दुर्घटना की समस्या बनी रहती है।

थाना प्रभारी आशा सिलावट का कहना है कि उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने समस्या को स्वीकार किया है। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि खुले ट्रकों की आवाजाही तत्काल रोकी जाए। इससे लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार मिलेगा और स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिलेगी।

सड़क पर पड़ा है फ्लाई एश।

सड़क पर पड़ा है फ्लाई एश।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here