Home मध्यप्रदेश Meeting in PHQ to implement the instructions of the center | ‘पाकिस्तानी...

Meeting in PHQ to implement the instructions of the center | ‘पाकिस्तानी वीजा धारकों को जल्द प्रदेश से बाहर करें’: पीएचक्यू में सीएम की बैठक; बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न हो – Bhopal News

36
0

[ad_1]

पीेएचक्यू में सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ली बैठक।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को पहचान कर कार्रवाई की जाए और केंद्र सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा धारकों के

.

सीएम डॉ. यादव ने ये बातें आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की समीक्षा करते हुए गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस मुख्यालय भोपाल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को पहचान कर आगे की कार्रवाई करें। साथ ही तय समय-सीमा के बाद मध्यप्रदेश में लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा धारकों के अतिरिक्त सभी पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करने में लापरवाही न की जाए।

मध्यप्रदेश में अध्ययनरत जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं को पहचान कर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए, किसी भी स्थिति में प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं हो।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here