Home मध्यप्रदेश Mayor and officers came out on the road in Indore | इंदौर...

Mayor and officers came out on the road in Indore | इंदौर में सड़क पर उतरे महापौर-अधिकारी: चंदन नगर पर प्रस्तावित ओवरब्रिज स्थल का किया दौरा, डीपीआर तैयार करने को कहा – Indore News

36
0

[ad_1]

शहर के पश्चिमी क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या के स्थायी समाधान और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए शहीद चंद्रशेखर आजाद (चंदन नगर) चौराहे पर ओवरब्रिज प्रस्तावित किया गया है। ओवरब्रिज की संभावित जगह का निरीक्षण करने महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी मेंबर राजेंद

.

जिला अस्पताल से धार रोड को जोड़ने वाले रास्ते तक महापौर और अधिकारियों ने निरीक्षण किया और वहां की स्थितियों को जाना। इस दौरान रहवासी भी मौजूद रहे।

अधिकारियों से चर्चा करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

अधिकारियों से चर्चा करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश

धार रोड से चंदन नगर होते हुए शहर में एंट्री करने वाले भारी ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ओवरब्रिज बनाना प्रस्तावित किया है। महापौर ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने नगर निगम और आईडीए के अधिकारियों को तकनीकी सर्वे और आवश्यक प्रक्रिया जल्दी पूरी करने के लिए भी कहा है।

इसके अलावा पश्चिमी रिंग रोड से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली नई सड़क का भी उन्होंने दौरा किया, जिसका टेंडर कुछ दिनों में निकाला जाएगा। महापौर ने रहवासियों से स्वेच्छा से निर्माण हटाने और शहर के विकास में सहभागी बनने की अपील की है।

पैदल पूरे मार्ग का किया निरीक्षण।

पैदल पूरे मार्ग का किया निरीक्षण।

लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो

महापौर ने बताया कि यह परियोजना इंदौर के भविष्य की ट्रैफिक जरूरतों और शहरी विकास को ध्यान में रखकर प्रस्तावित की गई हैं। वे बोले कि हमने बजट में ओवरब्रिज की घोषणा की थी हमारा प्रयास है कि ट्रैफिक का दबाव कम हो और लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। यह ओवरब्रिज चंदन नगर और धार रोड क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात होगा, इसके लिए अधिकारियों को तकनीकी तैयारी जल्द पूरी करने के लिए कहा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here