Home मध्यप्रदेश Anger over removal of saffron flags by corporation workers | इंदौर में...

Anger over removal of saffron flags by corporation workers | इंदौर में मंदिर परिसर से भगवा झंडे हटाए: निगमकर्मी CCTV में कैद, रहवासी और हिंदू संगठन ने आंदोलन की दी चेतावनी – Indore News

33
0

[ad_1]

इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में हनुमान जयंती के बाद मंदिर परिसर में लगाए गए भगवा झंडे नगर निगम कर्मचारियों द्वारा हटाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। घटना जोन-22 क्षेत्र स्थित बीसीएम हाइट्स के पीछे मंदिर परिसर की है, जहां भक्तों ने धार्मिक आयोजन और भागव

.

स्थानीय रहवासियों और हिंदू संगठनों ने नगर निगम की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि निगमकर्मियों ने बुधवार को मंदिर परिसर से भगवा झंडे हटा दिए, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हुई है। अब लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि झंडे वापस नहीं लगाए गए तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा।

इन भगवा झंडों को निकालने को लेकर है आक्रोश।

इन भगवा झंडों को निकालने को लेकर है आक्रोश।

सीएसआई पर झंडे हटवाने का आरोप

हिंदू संगठन के नेताओं मानसिंह, कृष्णा वाघ और राजावत ने आरोप लगाया कि निगम के जोनल अधिकारी के निर्देश पर सीएसआई वीरेंद्र चौहान और अन्य कर्मचारियों ने झंडे हटवाए। उन्होंने कहा कि भगवा झंडा हिंदू धर्म और आस्था का प्रतीक है, उसे हटाया जाना न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह असहनीय भी है।

निगम अधिकारी बोले- गलतफहमी हुई, झंडे लगवाए जा रहे हैं

मामले पर जोनल अधिकारी शिवलाल यादव ने सफाई दी है। उनका कहना है कि निचले स्टाफ और एनजीओ के बीच समन्वय की कमी के कारण यह स्थिति बनी। उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया।

हालांकि, हिंदू संगठनों ने निगम की सफाई को अस्वीकार करते हुए मांग की है कि अधिकारी माफी मांगें और झंडे दोबारा उसी स्थान पर लगवाए जाएं। अन्यथा वे आंदोलन करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here