[ad_1]

बड़ौदा कृषि उपज मंडी में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति खराब हो चुकी है। मंडी परिसर के शौचालय और बाथरूम की स्थिति दयनीय है। टाइल्स टूटी हुई हैं। फर्श पर गंदगी जमी है। दीवारों पर मकड़ी के जाले हैं। शौचालय-बाथरूम के गेट भी क्षतिग्रस्त हैं।
.
किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने शुक्रवार को यह मुद्दा उठाया। उन्होंने मंडी समिति और प्रशासन से कई मांगें रखी हैं। मीणा ने टूटे गेट बदलने की मांग की है। फर्श और दीवारों की सफाई करवाने को कहा है। मकड़ी के जाले हटाने और टूटी टाइल्स की मरम्मत की मांग भी की है।
मीणा ने नियमित जल आपूर्ति की मांग भी रखी है। साथ ही साफ-सफाई की स्थायी व्यवस्था की भी मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करेंगे। मीणा ने मंडी प्रशासन से किसानों की इस समस्या को प्राथमिकता से हल करने का आग्रह किया है।
मंडी प्रशासन के अंतर्गत नहीं शौचालय की देख-रेख
बड़ौदा मंडी सचिव गिर्राज प्रसाद गोयल ने बताया है कि मंडी में किसानों के लिए सभी प्रकार की सुविधा है। पीने के लिए जगह जगह पानी की व्यवस्था की गई है। रही बात शौचालय की वो मंडी के अंतर्गत नहीं आता है।
[ad_2]
Source link

