Home मध्यप्रदेश Kalar community demands ban on loud DJ sound | कलार समाज की...

Kalar community demands ban on loud DJ sound | कलार समाज की मांग-डीजे की तेज आवाज पर लगे प्रतिबंध: कहा- नियम तोड़ने वाले डीजे संचालकों पर हो कार्रवाई, जब्त हों उपकरण – Balaghat (Madhya Pradesh) News

14
0

[ad_1]

बालाघाट में डीजे की तेज आवाज से होने वाली परेशानी को लेकर शुक्रवार को सर्ववर्गीय कलार समाज ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। समाज ने मांग की है कि रात में डीजे बजाने पर रोक लगाई जाए।

.

समाज संगठन के सचिव शिवाजी बाविसतले ने बताया कि शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में डीजे बजाना एक फैशन बन गया है। रात 10 बजे के बाद से लेकर 12 बजे तक, कुछ जगहों पर तो सुबह तक डीजे बजाया जाता है।

तेज आवाज से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित

सचिव शिवाजी बाविसतले ने कहा कि डीजे की तेज आवाज से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बुजुर्गों और बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। न्यायालय के निर्देश पर सरकार ने नियम बनाए हैं। लेकिन इनका पालन नहीं किया जा रहा है।

शुक्रवार शाम 5 बजे समाज का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। उन्होंने प्रशासन से निर्धारित समय और आवाज सीमा का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के डीजे जब्त करने की भी मांग की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here