[ad_1]

सामने आई इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही
.
रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक बिल्डिंग में 6 साल बाद फिरसे आग लग गई। शुक्रवार को आग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 के वीआईपी लाउंज में लगी। दोपहर 1:20 बजे कुली रनवीर व बंटी ने यहां धुआं निकलते देखा। आग की सूचना पर निगम की फायर ब्रिगेड 15 मिनट पहुंच गई।
8 गाड़ी पानी डालकर दोपहर 2 बजे तक आग बुझा दी। जिस समय आग लगी थी, उस समय प्लेटफार्म-1 पर कोई ट्रेन नहीं थी। आग से वीआईपी लाउंज जलकर खाक हो गया। हालांकि उस समय कोई यात्री नहीं था। एडीआरएम प्रेम प्रकाश शर्मा मामले की जांच के लिए शाम को पहुंचे। इस मामले में इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही सामने आई है। घटना की जांच कमेटी करेगी। शनिवार को डीआरएम आ सकते हैं।
शॉर्ट सर्किट की आशंका: रेलवे अफसरों का मानना है कि आग एसी फटने या फिर शॉर्ट सर्किट से भड़की है। इलेक्ट्रिकल के एसएसई मनोज गुप्ता का कहना है कि स्टेशन में केपीसी पुनर्विकास का काम कर रही है। इस कारण आग लगी। वहीं केपीसी के डीजीएम श्रीनिवास का कहना है कि उन्हें काम के लिए ब्लॉक नहीं मिला। ऐसे में काम नहीं हुआ तो आग कैसे लग सकती है।
[ad_2]
Source link



