Home मध्यप्रदेश Fake goods at the price of original | छिंदवाड़ा में ब्रांडेड कंपनियों...

Fake goods at the price of original | छिंदवाड़ा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान पकड़ाए: दुकानों से चाय, शैम्पू, निरमा के फर्जी प्रोडक्ट मिले; सेम दामों पर बेचे जा रहे थे – Chhindwara News

13
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा के बाजार में ब्रांडेड कंपनी के नकली प्रोडक्ट मिले हैं। मामले में शहर के बुधवारी और इतवारी इलाकों में दुकान में जांच की गई। अब इनके संपर्क की जांच की जा रही है, जहां से ये कारोबारी नकली सामान लाकर इन्हें असली के दामों बेच रहे थे।

.

कोतवाली के प्रभारी थाना निरीक्षक नारायण बघेल ने बताया कि इस मामले में शिकायत यूनिलीवर के हर्ष वर्धन जोशी लेकर आए जिनके पास कोर्ट का आदेश था। कम्पनी को जानकारी मिली थी कुछ दुकानों में इनकी कंपनी के नकली ब्रांड बेचे जा रहे हैं। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक टीम बनाई और मुंबई से आई टीम के साथ छापे मारी की।

इन इलाकों की दुकानों से ब्रुक बॉन्ड चाय, डव शैम्पू और सर्फ एक्सल के पैकेट मिले। इन पर असली ब्रांड की तरह की ब्रांडिंग और लोगो का इस्तेमाल किया गया था।

इन दुकानों पर हुईं जांच कार्यवाही अजय ट्रेडर्स, विजय, राजेश ट्रेडर्स, अनिल ट्रेडर्स, प्रवीण और केशर किराना। वहीं बुधवारी व इतवारी बाजार में सुहाना अनाज किराना, लक्ष्मी किराना, सेवलानी, न्यू तुलसी किराना, सनमुख किराना और द्वारका किराना स्टोर्स।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here