[ad_1]
मुरैना में मुस्लिम समाज ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शुक्रवार को विरोध किया। पुरानी कलेक्ट्रेट के पास आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
.
पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद खत्म करो के नारे लगाए। लोगों ने एक स्वर में कहा कि अब आतंक के आकाओं को जवाब देने का समय आ गया है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेश खान ने कहा कि अब समय केवल बयानबाजी का नहीं बल्कि सीधे कार्रवाई का है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शन करते हुए मुस्लिम समाज के लोग
देश के साथ खड़ा है मुसलमान परवेश खान ने कहा कि मुरैना का हर मुसलमान देश के साथ खड़ा है और यदि आवश्यकता पड़ी तो लाहौर जाकर भी भारत का झंडा फहराने को तैयार हैं। प्रदर्शन के दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी गूंजते रहे, जो यह दर्शाता है कि मुस्लिम समाज देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और एकजुटता को लेकर गंभीर है।
[ad_2]
Source link



