Home अजब गजब इंटरव्‍यू में चीटिंग के लिए बनाया एआई टूल तो कॉलेज ने निकाल...

इंटरव्‍यू में चीटिंग के लिए बनाया एआई टूल तो कॉलेज ने निकाल दिया, अब मिली 45 करोड़ की फंडिंग

38
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story : कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने एक 21 साल के छात्र को इसलिए निकाल दिया, क्‍योंकि उसने इंटरव्‍यू में नकल करने में हेल्‍प के लिए ऐप बनाया था. कॉलेज से निकाले जाने के बाद उनका हौसला बढ़ा और करीब 43 करोड़ र…और पढ़ें

चीटिंग के लिए बनाया एआई टूल तो कॉलेज ने निकाल दिया, बना दी करोड़ों की कंपनी

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र ने अपने ऐप के लिए करोड़ों की फंडिंग जुटाई है.

हाइलाइट्स

  • कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने छात्र को निलंबित किया.
  • छात्र को 45 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली.
  • ऐप ने 70 हजार यूजर्स को आकर्षित किया.

नई दिल्‍ली. अमेजन, मेटा और टिकटॉक जैसी कंपनियों में समर इंटर्नशिप हासिल करने के लिए 21 साल के लड़के इंटरव्‍यू में नकल करने का प्‍लान बनाया. इसके लिए एआई टूल तैयार किया, ताकि इंटर्नशिप का इंटरव्‍यू क्‍लीयर किया जा सके. इसकी भनक कॉलेज प्रशासन को लगी तो कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने छात्र को सस्‍पेंड कर दिया. लेकिन, छात्र के बनाए एआई टूल ने ऐसा धमाका किया कि उसे 45 करोड़ की फंडिंग मिल गई, ताकि इस स्‍टार्टअप को विकसित किया जा सके.

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र चुंगिन ली ने इंटरव्‍यू कोडर नाम से एक एआई टूल विकसित किया. यह अदृश्‍य एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मदद करता था, जो तकनीकी इंटरव्यू के दौरान LeetCode का उपयोग करते थे. ली जल्‍द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, क्‍योंकि उन्‍होंने मेटा और अमेजन जैसी कंपनियों को धोखा देने का रास्‍ता खोज निकाला था. लेकिन, इन कंपनियों ने ली की शिकायत कर दी जिसके बाद उन्‍हें यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया. हालांकि, कॉलेज से निकाले जाने के बाद भी उनका हौसला नहीं डिगा और ‘क्‍लूली’ बनाकर अपने लिए सपोर्ट जुटाना शुरू कर दिया.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here