[ad_1]
अशोकनगर के रातीखेड़ा दियाधरी गांव में स्थित अमल वेयरहाउस के पास खेतों में नरवाई में आग लग गई। बुधवार की देर रात अचानक लगी आग तेजी से फैलने लगी।
.
वेयरहाउस के मालिक अमल जैन ने पहले निजी स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। जब आग काबू में नहीं आई तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर अशोकनगर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक आग बिहार हाउस के पास तक पहुंच चुकी थी।
फायर ब्रिगेड ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया करीब 20-22 हजार बोरी गेहूं और सोयाबीन रखा हुआ था। फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचने से बड़े नुकसान से बचाव हो गया। रात करीब 11 बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई।
प्रशासन लगातार किसानों को खेतों की नरवाई न जलाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके लिए अर्थदंड का भी प्रावधान किया गया है। फिर भी लोग रात के अंधेरे में चोरी-छिपे खेतों में आग लगा देते हैं। इससे आसपास के खेतों में आग फैलने का खतरा बना रहता है। पहले भी इस तरह की घटनाओं से कई बार बड़ा नुकसान हो चुका है।

वेयरहाउस के पास खेतों में नरवाई में आग लग गई।
[ad_2]
Source link



