[ad_1]
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की याद में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने महाराणा प्रताप चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा और विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेब
.
कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की

कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।
‘धर्म देखकर की गई पर्यटकों की हत्या’
मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह गौड़ ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों की धर्म के आधार पर नृशंस हत्या की गई, जो न सिर्फ मानवता के खिलाफ है, बल्कि देश की अस्मिता पर सीधा हमला है। उन्होंने सरकार से 26 लोगों की मौत का बदला लेने की मांग की और कहा कि अब आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

महाराणा प्रताप चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका।
ये कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन में मालवा प्रांत जिज्ञासा प्रांत संयोजक निलेश माहेश्वरी, मंदसौर भाग संयोजक चंद्रराज पॉवर, नगर सह मंत्री विनय शर्मा समेत ABVP के कई कार्यकर्ता और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने गोलीबारी कर 26 बेकसूर लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है और विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
[ad_2]
Source link

