Home मध्यप्रदेश Tribute meeting at Bhopal Gate | भोपाल गेट पर पहलगाम कांड को...

Tribute meeting at Bhopal Gate | भोपाल गेट पर पहलगाम कांड को लेकर हुई श्रद्धांजलि सभा: आतंकी हमले के शहीदों को किया नमन, शहीदों के परिवार को उचित मुआवजे की मांग – Bhopal News

37
0

[ad_1]

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से पूरे देश में शोक की लहर है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इंसानियत को झकझोर देने वाली इस घटना के खिलाफ देशभर में आक्रोश

.

इसी क्रम में भोपाल में भी श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। भोपाल के भोपाल गेट पर समाजसेवी शाहरुख पठान एवं उनकी टीम के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने विशेष रूप से उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। सभा में सैकड़ों की संख्या में युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहे।

भोपाल गेट पर हुआ कार्यक्रम।

भोपाल गेट पर हुआ कार्यक्रम।

शाहरुख पठान ने कहा, हमारे देश ने एक बार फिर अपने मासूम नागरिकों को आतंकवाद की भेंट चढ़ते देखा है। हमें न केवल शहीदों को याद रखना चाहिए, बल्कि उस बहादुर आदिल को भी सलाम करना चाहिए, जिसने अपनी जान देकर पर्यटकों की जान बचाई। आज पूरा देश गमगीन है, निशब्द है।” हाजी इमरान हारून ने घटना को कायरतापूर्ण और अमानवीय करार देते हुए कहा, “यह हमला न केवल निर्दोषों की जान पर किया गया हमला है, बल्कि यह हमारे सामाजिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता और कश्मीर की अतिथि सत्कार की परंपरा पर भी सीधा प्रहार है। मजहब के नाम पर हिंसा फैलाने वाले इंसानियत के सबसे बड़े दुश्मन हैं।”

यह की गईं मांग

  • शहीदों के परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा, सरकारी नौकरी और सहयोग दिया जाए।
  • सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों, विशेषकर कश्मीर और पर्वतीय क्षेत्रों में आधुनिक और सशक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए।
  • आतंक के खिलाफ केंद्र सरकार निर्णायक और कठोर कदम उठाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here