Home मध्यप्रदेश There was a stir in Ujjain after a leopard’s carcass was found...

There was a stir in Ujjain after a leopard’s carcass was found | उज्जैन में तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप: दांत-नाखून सहित पूरा शरीर मिलने से शिकार की संभावना नहीं, गर्मी से मौत की आशंका – Ujjain News

40
0

[ad_1]

उज्जैन जिले के महिदपुर में गुरुवार को तेंदुए का शव मिला है। झारखेड़ी गांव से 2 किलोमीटर बैजनाथ के पास तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची उज्जैन वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है

.

डीएफओ पीडी गेब्रियल ने बताया कि गांव के नाले के पास तेंदुए का शव मिला है। शव की जांच करने पर शिकार होने का कोई सबूत नहीं मिला है। आसपास झाड़ियों की सर्चिंग में किसी अन्य जानवर या आपस में मुठभेड़ के भी निशान नहीं मिले हैं।

महिदपुर में ही डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम किया है। हमने विसरा कलेक्ट कर लिया है। तेंदुआ की डेथ नेचुरल दिखाई दे रही है। बॉडी के सभी पार्ट्स हैं। हालांकि ये पता नहीं चल पा रहा है कि तेंदुआ यहां तक आया कैसे। बेजना के आसपास जंगल भी नहीं है। ना ही पुराना यहां किसी तेंदुए के मूवमेंट का कोई पुराना रिकॉर्ड है। फिलहाल पूर मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here