[ad_1]
रीवा में 11 मामलों के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है। सोमवार दोपहर इलाज के दौरान गंभीर घायल युवक की मौत हो गई थी। घटनाक्रम चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरैया गांव का है।
.
जहां दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद ने इतना तूल पकड़ा की दूसरे पक्ष के लोगों ने गांव के दबंग और कई आपराधिक मामलों में आरोपी युवक विकास द्विवेदी उर्फ पिंटू परौहा को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था। जानकारी मिलते ही चोरहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ युवक को संजय गांधी अस्पताल भेजा गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में हत्या का मामला दर्ज करते हुए तीन से चार संदेहियों को हिरासत में लिया था। जिनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंची।

एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि मृतक युवक विकास द्विवेदी के खिलाफ लगभग दर्जन भर मामले शहर के विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं। झोपड़ी में आग लगाने की आशंका के आधार पर आरोपी वीरेंद्र कोरी उर्फ बबली और युवक के बीच कहां सुनी हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पूरे मामले में घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं, जिनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link

