[ad_1]
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को ओरछा के रहवासियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान हमले में मारे गए 27 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। केशव भवन से शुरू हुआ यह शांतिपूर्ण मार्च नगर के मुख्य चौराहे तक निकाला गया।
.
सभी प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। मुख्य चौराहे पर पहुंचकर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आतंकवाद के खिलाफ विरोध। कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में विनय तिवारी, सचेद्र यादव, सतीश शर्मा, जितेंद्र यादव, रोहित यादव, ध्रुव सोनी, राजकुमार यादव, विनय शर्मा, राम यादव, ऋषव राय, प्रिंस केवट, विनय परिहार समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे हमले देश की सुरक्षा और आम नागरिकों के विश्वास को चुनौती देते हैं। शहरवासियों ने आतंकवाद को समाप्त करने की मांग की। साथ ही सरकार से कठोर कार्रवाई की अपेक्षा जताई।
[ad_2]
Source link



