Home देश/विदेश Pahalgam Massacre: After Terror Attack In Kashmir, Indian Air Force’s Rafale Jets...

Pahalgam Massacre: After Terror Attack In Kashmir, Indian Air Force’s Rafale Jets And Sukhoi Su-30 Takes To Skies During Aakraman Exercise, Pakistan In Fear | ‘आक्रमण’ की तैयारी में भारतीय वायुसेना? आसमान में गरजने लगे सुखोई Su-30 और राफेल, उधर डर से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान!

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Indian Air Force Exercise: भारतीय वायुसेना (IAF) के राफेल और सुखोई Su-30 जेट्स की गर्जना से सेंट्रल सेक्टर का आसमान थर्रा उठा. पहलगाम आतंकी हमले के बीच, IAF ने इस युद्धाभ्यास को ‘आक्रमण’ नाम दिया है. 

IAF का 'आक्रमण': गरजने लगे सुखोई और राफेल, उधर डर से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान!

राफेल और सुखोई Su-30 (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • पहलगाम हमले के बीच, भारतीय वायुसेना ने ‘आक्रमण’ एक्सरसाइज शुरू की.
  • इस एक्सरसाइज में राफेल और सुखोई Su-30 जेट्स ने लिया हिस्सा.
  • IAF के टॉप पायलट्स और एडवांस मिसाइलें इस अभ्‍यास में शामिल.

नई दिल्ली: पाकिस्तान समर्थित पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का जवाब सख्त और आक्रामक होता जा रहा है. भारतीय वायुसेना ने ‘Aakraman’ एक्सरसाइज शुरू कर दी है, जो केंद्रीय सेक्टर में बड़े पैमाने पर चल रही है. इस युद्धाभ्यास में राफेल और सुखोई Su-30 जैसे एडवांस फाइटर जेट्स हिस्सा ले रहे हैं. IAF की दो राफेल स्क्वाड्रन अम्बाला और हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) में हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन जेट्स को मल्टीपल एयरबेस से तैनात किया गया है. इन मिशनों में ग्राउंड अटैक, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और हाई-स्पीड टारगेट डिस्ट्रक्शन जैसे तत्व शामिल हैं.

भारतीय वायुसेना के ये अभ्यास ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जहां गीदड़भभकियों पर उतर आया है, वहीं भारत ने साफ कर दिया है कि अब जवाब ‘शब्दों’ में नहीं, ‘शक्तिशाली एक्शन’ में मिलेगा.

IAF के टॉप पायलट्स एक्सरसाइज में शामिल

इस एक्सरसाइज में IAF के टॉप गन पायलट्स भाग ले रहे हैं, जिनकी निगरानी हाई-क्वालिफाइड इंस्ट्रक्टर्स कर रहे हैं. भारत की ताकत में और भी इज़ाफा हुआ है मेटिओर मिसाइल, रैम्पेज और रॉक्स जैसी लॉन्ग रेंज मिसाइलों से, जो दुश्मन के एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग सिस्टम को भी चकमा दे सकती हैं.

गौरतलब है कि 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने मिराज-2000 से बालाकोट स्ट्राइक की थी. लेकिन अब वायुसेना के पास राफेल, सुखोई, और S-400 एयर डिफेंस जैसे फोर्स मल्टीप्लायर हैं, जो पूरे दक्षिण एशिया में भारत को निर्णायक बढ़त दिलाते हैं.

जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यह दौरा काफी अहम है. सेना प्रमुख सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को श्रीनगर और अन्य स्थानों का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान उन्हें आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी.

सेना प्रमुख के इस दौरे के दौरान सेना की 15 कोर के कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य कमांडर मौजूद रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से सेना ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है. हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल द्विवेदी से पूरी स्थिति पर बात की है.

homenation

IAF का ‘आक्रमण’: गरजने लगे सुखोई और राफेल, उधर डर से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here