[ad_1]

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कूथता में एक पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। शिवम कुशवाहा और उसके 4-5 साथियों ने अजय पाल परमार को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अजय को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया है।
.
घायल के चाचा भूपेंद्र परमार ने बताया कि, कुछ महीने पहले शिवम कुशवाहा मोहल्ले में शराब पीकर उपद्रव कर रहा था। अजय ने उसे डांटकर वहां से भगा दिया था। इसी बात की रंजिश शिवम के मन में थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही गुरुवार शाम जब अजय अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी शिवम अपने साथियों के साथ वहां आया और कट्टे से गोली चला दी। यह घटना इंदरगढ़ थाना के कुठोंदा गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था घटना के पीछे का कारण यह भी सामने आया है कि कुछ दिन पहले शिवम एक ग्रामीण से अजय के घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था। अजय ने उसे ऐसा करने से मना किया था। इस बात को लेकर भी शिवम ने अजय से रंजिश पाल रखी थी। फिलहाल इंदरगढ़ थाना पर प्रभारी वैभव गुप्ता ने मामले में जांच की बात कही है।
[ad_2]
Source link



